उत्तराखंड में कोरोना से 4की मौत

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड को कोरोना सुकून नहीं लेने दे रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर दिन मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को भी प्रदेश में 424 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिछले छह दिन में 3202 लोग संक्रमण की जद में आ चुके हैं। यानी हर दिन औसतन सवा पांच सौ से अधिक मामले आए हैं। ऐसा एक भी जिला नहीं, जहां मामला नहीं आया हो। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 15333 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 14909 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना की सबसे ज्यादा मार जिला देहरादून पर पड़ रही है। प्रदेशभर में आ रहे मामलों में हर दिन सर्वाधिक लोग दून में ही संक्रमित मिल रहे हैं। यहां 171 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में 59, नैनीताल में 40, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ में 28-28, ऊधमसिंहनगर में 20, चमोली में 19, टिहरी गढ़वाल में 16 व रुद्रप्रयाग में 13 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा, उत्तरकाशी व बागेश्वर में 9-9 व चंपावत में भी कोरोना के तीन नए मामले आए हैं। बता दें कि अब तक उत्तराखंड में 77997 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 70634 स्वस्थ भी गए हैं। वर्तमान में 5223 एक्टिव केस हैं, जबकि 855 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *