उत्तरकाशी में भी जल्द होगी एनडीआरएफ बटालियन की तैनाती
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बढ़ती आपदाओं को देखते हुए भारत सरकार ने एनडीआरएफ की एक बटालियन को तैनात किया है, जिसका इन दिनों प्रशिक्षण चल रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी जल्द ही एनडीआरएफ की एक बटालियन की तैनाती की जाएगी। 15वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने बताया कि आपदाओं के दृष्टिकोण से संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर जल्द ही टीमों को तैनात किया जाएगा, ताकि आने वाली आपदाओं में तुरंत राहत एवं बचाव का कार्य किया जा सके। उन्होंने सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान कमांडेंट ने सीएम को उत्तराखंड के संभावित आपदाओं के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील इलाकों के बारे में अवगत कराया। वहीं एनडीआरएफ बटालियन की तैनाती बटालियन मुख्यालय के स्थान तथा आरआरसी (रीजनल रिस्पांस सेंटर) उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून में जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। कहा कि जैसे ही जमीन की उपलब्धता हो जाएगी तो प्रदेश के सभी आपदाओं के दृष्टिकोण से संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर टीमों को तैनात किया जाएगा। ताकि आने वाली आपदाओं में तुरंत राहत एवं बचाव का कार्य किया जा सके। जिस पर सीएम रावत ने उन्हें नई बटालियन के लिए तथा आरआरसी के लिए हर संभव मदद एवं तत्काल जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।