उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा फार्म विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर तक होंगे जमा
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ अब 10 दिसंबर तक परीक्षा आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे। वहीं कक्षा नौ के नव प्रवेशी के साथ 10वीं, 11वीं व 12वीं के पंजीकरण से छूटे छात्रों को भी दोबारा मौका दिया है। वे 15 दिसंबर तक पंजीकरण शुल्क जमा करा सकेंगे।
सरकार ने बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क एवं आवेदन पत्र को अग्रसारित करने की तारीखों को दोबारा परिवर्तित किया है। विलंब शुल्क के साथ अब एक दिसंबर के बजाय 10 दिसंबर को तक परीक्षा आवेदन पत्र जमा करा जा सकेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव को प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं। इस वजह से बोर्ड के छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सोमवार को आदेश जारी किए हैं।
आदेश में विद्यालयों से खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई है। इसी तरह खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र 19 दिसंबर तक जमा होंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बोर्ड कार्यालय में 24 दिसंबर तक जमा कराए जाएंगे। शासन के आदेश के बाद बोर्ड सचिव ने भी सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।