उत्तराखंड: एक ही दिन में कोरोना से २० की मौत
उत्तराखंड में आंकडा 50 हजार के निकट
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को भी 1005 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 336 देहरादून से हैं। इसके अलावा 133 हरिद्वार, 112 नैनीताल, 65 पौड़ी गढ़वाल, 61 चमोली, 59 टिहरी गढ़वाल, 58 ऊधमसिंहनगर, 54 चंपावत, 41 उत्तरकाशी, 26 बागेश्वर, 24 पिथौरागढ़, 20 अल्मोड़ा और 16 रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं। वहीं, 976 ठीक हुए हैं, जबकि 20 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49000 तक पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 39035 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 9111 केस एक्टिव हैं, जबकि 611 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 243 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
डा. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा़ अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्हें बीपी, किडनी की दिक्कत थी और कोरोना संक्रमित भी थे। इसके अलावा नौकुचियाताल भीमताल निवासी 37 वर्षीय मरीज डायबिटीज, निमोनिया, छाती में पानी भरने समेत कई बीमारियां से ग्रस्त था। कोरोना संक्रमित भी पाया गया था। बुधवार को उनकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के निजी व सरकारी लैब से 9580 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9087 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 174 लोग संक्रमित मिले हैं। टिहरी में 65 की जांच रिपोर्ट पजिटिव है। ऊधमसिंहनगर नगर व उत्तरकाशी में 60-60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार में 53, नैनीताल में 47, उत्तरकाशी में 40, पिथौरागढ़ व चंपावत में 15-15, चमोली में 13, बागेश्वर में छह, रुद्रप्रयाग में चार व अल्मोड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।