उत्तराखण्ड के गंदे पानी से यूपी में बीमारियां फैलने का बना खतरा
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत देवरामपुर की एक बस्ती का गंदा पानी बिजनौर जनपद की ग्राम पंचायत मोटाढ़ाक में जाने से क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। लेकिन सब जानने के बावजूद शासन.प्रशासन चुपी साधे हैए जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर मोटाढ़ाक ग्राम प्रधान अनीता दुदपुड़ी ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में कहा गया है कि उनके ग्राम पंचायत की सीमा कोटद्वार नगर निगम से लगी हुई हैए जिस कारण भाबर क्षेत्र के देवरामपुर की एक बस्ती का गंदा पानी लगातार उनकी ग्राम पंचायत मोटाढ़ाक में आ रहा हैए जो कई जानलेवा बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है। कहा कि इस समस्या के बारे में कई बार मौखिक व लिखित रूप से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जा चुका हैए लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने समस्या की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग की है।