उत्तराखंड में 11 की मौत, 288 नए मामले आए सामने
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी हद तक सूकुनभरा रहा। 518 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 288 नए मामले आए सामने हैं, जिनमें सबसे अधिक 62 ऊधमसिंह नगर से हैं। इसके अलावा 44 देहरादून, 41 पौड़ी गढ़वाल, 33 नैनीताल, 26 रुद्रप्रयाग, 17 हरिद्वार, 14 उत्तरकाशी, 13 बागेश्वर, 12 टिहरी गढ़वाल, 10 चमोली, सात चंपावत, पांच अल्मोड़ा और चार पिथौरागढ़ में सामने आए हैं। वहीं, 11 की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 59796 हो गया है। हालांकि, इनमें से 53718 ठीक होकर लौट चुके हैं। वर्तमान में 4656 केस एक्टिव हैं, जबकि 979 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 443 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तरकाशी निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति को 21 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। 23 अक्टूबर को मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री के अनुसार शव का कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 402 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59508 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें अब तक 53200 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4897 एक्टिव केस हैं, जबकि 443 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 11699 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 11297 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 107 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं पौड़ी में 48 व नैनीताल में 46 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 37, हरिद्वार में 32, चमोली में 28, ऊधमसिंह नगर में 27, टिहरी में 19, अल्मोड़ा में 15, उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में 11, चंपावत व पिथौरागढ़ में नौ-नौ लोग संक्रमित मिले हैं।