उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, राज्य में 158 सड़कें बंद
देहरादून। उत्तराखंड में हो रही बारिश से सड़कों के बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन नई सड़क बंद हो रही है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों के दुर्गम इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पूरे राज्य में 91 नई सड़कें बंद हुई। जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 273 हो गई। लेकिन रविवार देर सांय तक 115 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया। जिससे अब कुल बंद सड़कों की संख्या 158 रह गई है।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि राज्य में कुल बंद सड़कों में से 82 लोनिवि की जबकि 76 पीएमजीएसवाई की हैं। उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, नौ स्टेट हाईवे और छह जिला मार्ग बंद हैं। सभी डिविजनों को सड़कों को खोलने का काम प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए 294 जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगाई गई हैं।