बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में कोरोना के 1015 नए मामले आए, सबसे ज्यादा 275 मामले दून से

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मरीज और मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 1015 नए मामले आए, जबकि 521 स्वस्थ्य हुए। सबसे ज्यादा 275 देहरादून, 248 ऊधम सिंह नगर, 157 हरिद्वार, 118 नैनीताल से आए। इसके अलावा 58 पौड़ी, 41 पिथौरागढ़, 30 रुद्रप्रयाग, 24 चमोली, 24 अल्मोड़ा, 21 टिहरी, 18 बागेश्वर और एक मामला उत्तरकाशी से आया। जबकि पांच मरीजों की मौत हुई। वहीं राज्य में अबतक 28226 पजिटिव केस आ चुके हैं, इनमें से 18783 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 8955 एक्टिव केस हैं, वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 277 कोरोना संक्रमित मरीजों की की मौत हो चुकी है।
सीएम के ओएसडी उर्बादत्त की शिक्षिका पत्नी का कोरोना से निधन
सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा गोनियाल का कोरोना से निधन हो गया है। वह महंत इंद्रेश अस्पताल में रविवार को ही भर्ती हुई थी। उन्हें सांस लेने में अत्याधिक तकलीफ हो रही थी और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आइसीयू में रखा गया था। ओएसडी उर्बादत्त भट्ट स्वयं और उनकी मां भी कोरोना पजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर थीं। प्रतिनियुक्ति पर वह संस्त शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं।
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट की धर्मपत्नी वर्षा गोनियाल भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ चल रहे ऊर्बादत्त के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!