उत्तराखंड में कोरोना के 620 नए संक्रमित, ,9की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 620 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 84689 हो गया है। वहीं, 6062 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 13169 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, आज अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर 22, चमोली 34, चम्पावत 14, देहरादून 194, हरिद्वार 36, नैनीताल 127, पिथौरागढ़ 20, रुद्रप्रयाग 18, टिहरी 28, उधमसिंहनगर 40 और उत्तरकाशी में 39 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1384 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 676 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 76223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 5.48 प्रतिशत और रिकवरी दर 90.00 प्रतिशत है।