उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम 2630 नये केस, 12 मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को भी कोरोना ब्लास्ट जैसी स्थिति सामने आई। कुल 2630 नये मामले सामने आए। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 124033 पहुंच गया है। अकेले देहरादून में 1281 और हरिद्वार में 572 नये केस सामने आए। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 20 केस अल्मोड़ा, 15 बागेश्वर, 61 चमोली, 15 चंपावत, 1281 देहरादून, 572 हरिद्वार, 186 नैनीताल, 133 पौड़ी, 14 पिथौरागढ़, 18 रुद्रप्रयाग, 129 टिहरी, 161 यूएसनगर, 25 उत्तरकाशी में संक्रमित मरीज सामने आए। राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 17293 हो गई है। संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत है। तो रिकवरी दर गिर कर 82.53 प्रतिशत पहुंच गई है। 102367 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रविवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 708 रहा। रविवार को 30191 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई। 33332 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी 25743 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। कुल 12 मरीजों की मौत रविवार को हुई। इनमें मृतकों की उम्र 33 साल से लेकर 85 वर्ष के बीच है। अभी तक कुल 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 हो गई है। इसमें 26 नैनीताल, आठ हरिद्वार, 44 देहरादून शामिल हैं।
जीबी पंत विवि में कोरोना विस्फोट, हॉस्टल कर्मचारी समेत 30 छात्र कोरोना पॉजिटिव
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में छात्रावास कर्मचारी समेत 30 छात्र कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन सभी छात्रों को 14 दिन के लिये संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, विवि के सभी छात्रावासों से छात्रों को रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद होम आइसोलेशन पर घर भेज दिया गया। इससे एक दिन पहले ही विवि प्रबंधन ने 30 अप्रैल तक कक्षाएं, हॉस्टल बंद रखने का फैसला किया था। पंत विवि में बीते दिनों पांच कर्मचारी और छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 अप्रैल को चार छात्रावासों के 300 छात्रों-कर्मचारियों के सैंपल लिये थे।
शनिवार को चिकित्सकों से सलाह के बाद विवि प्रबंधन ने विवि में कक्षाओं का संचालन 30 अप्रैल तक पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया था। विवि के सभी 22 हॉस्टलों के छात्रों को घर लौटने के निर्देश दे दिये गये थे। प्रबंधन की नजर सैंपल रिपोर्ट पर भी थी। रविवार को सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ गयी, इसमें विश्वेश्वरैया छात्रावास के एक कर्मचारी और 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी। इससे विवि में अब तक कुल 35 कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम विवि पहुंची। संक्रमित छात्रों को विवि के अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस में संस्थागत आइसोलेशन पर रखा गया है। उधर, रविवार से ही छात्रावासों से छात्र भी घरों के लिये निकलने लगे। इस पर टीम ने सभी छात्रों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये और उन्हें होम आइसोलेशन पर रहने की हिदायत के साथ घर भेजा गया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, सीओ अमित कुमार, एसओ मदन मोहन जोशी, अधीक्षक किच्छा डॉ. एचसी त्रिपाठी, लैब टेक्नीशियन केपी श्रीवास्तव और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।