उत्तराखंड में मिले 296 नए कोरोना संक्रमित, 15 मरीजों की हुई मौत
देहरादून। उत्तराखंड में आज 296 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 55347 हो गई हैं। जिनमें से वर्तमान में 6976 मामले सक्रिय हैं।
वहीं आज 664 मरीज सही हुए हैं। अब सही हुए मरीजों की कुल संख्या 47306 हो गई हैं। सोमवार को 15 संक्रमितों की मौत हुई। संक्रमित की कुल मौतों का आंकड़ा 762 हो गया है।
ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में बीते रविवार को नरेंद्रनगर प्रभागीय वनाधिकारी समेत 20 वन कर्मियों के कोरोना पजिटिव मिलने पर सोमवार को वन विभाग कालोनी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। फकोट ब्लक के स्वास्थ्य प्रभारी ड. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि नरेंद्रनगर वन विभाग कलोनी मुनिकीरेती में वन कर्मियों के कोरोना पजिटिव पाए जाने पर कालोनी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को कोविड-19 के 105 आरटीपीसीआर हुए। लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी सैंपलों को देहरादून लैब में भेजा गया है। वहीं ऋषिकेश तहसील परिसर में रैपिड एंटीजन के 54 सैंपल लिए गए। लैब टेक्नीशियन विनय नेगी ने बताया कि सभी एंटीजन टेस्ट निगेटिव हैं।