सीएम सलाहकार ने की विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों संग बैठक

Spread the love

नईटिहरी। सीएम के प्रमुख सलाहकार डा आरबीएस रावत ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम कार्यों के साथ ही जिले की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। डा. रावत ने अधिकारियों से राज्य व जन हित में पूरी तत्परता से काम करने की अपील भी की। जिला सभागार में आहूत बैठक में डा. रावत ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम की समीक्षा के दौरान डीएम को निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए जनपद में सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जायं, ताकि तीसरी लहर आने पर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कोरोना को लेकर सजग व सख्त रहने की हिदायत दी। डा. रावत ने जिला योजना के अंन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में सड़क मरम्मत कार्य, पैराफिट, संकेतक, स्पीड ब्रेकर लगाने आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जायें, ताकि वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। जनपद में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के दृष्टिगत उन्होंने पेयजल निगम व जल संस्थान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को अलग करते हुए दीर्घ कालीन पेयजल योजनाओं के निर्माण की प्लानिंग की जाय। जनपद में पूर्व से निर्मित पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाय, ताकि जनपद में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे। उन्होंने मानसून सीजन के आगमन को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को झूलती तारों को ठीक करने, पुराने जीर्ण पोलों को बदले जाने तथा अनुचित स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों को तत्काल अन्य उचित स्थानों पर शिफ्ट किये जाने की कार्यवाही तत्काल किये जाने के निर्देश दिये। डा. रावत ने जनपद में वन्य जीव व मानव संर्घष की बढ़ती घटनाओं पर चिन्ता जाहिर करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन्य जीव व मानव संर्घष की घटनाओं की रोकथाम के समुचित प्रयास किये जायें, साथ ही वनाग्नि रोकथाम व पौधरोपण कार्यों की समुचित प्लानिंग तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। डा. रावत ने शिक्षा विभाग को अध्यापकों की टीम गठित कर नई शिक्षा नीति का अध्ययन करने के साथ ही कोविड काल में अध्यापकों की भुमिका को सुनिश्चित करने को कहा। उद्यान विभाग को जनपद में अखरोट की खेती को बढ़ावा देने तथा उद्यान व कृषि विभाग को पारम्परिक फसलों मन्डवा, झंगोरा, काले भट्ट, गहत आदि फसलों सहित बागवानी कार्यों को क्लस्टर वाईज कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम इवा श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी डा कोको रोशे, मुख्य सीडीओ नमामि बंसल, पीडी आनन्द सिंह भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, डीएसडीओ निर्मल कुमार शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *