जीआइसी सेमंडीधार में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाय

Spread the love

नई टिहरी : जाखणीधार ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सेमंडीधार में आयोजित अभिभावक संघ की बैठक में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई। कहा कि शिक्षा विभाग ने स्कूल में तैनात कई शिक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। लेकिन उनके स्थान पर प्रतिस्थानी नहीं भेजे है। जिस कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को इंटर कॉलेज सेमंडीधार में आयोजित बैठक में प्रधानाचार्य विजय श्रीवाण ने विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। कहा कि स्कूल में पर्याप्त छात्रसंघ होने के बाद भी शिक्षकों का अभाव बना हुआ है। अभिभावकों ने शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग की। बैठक में अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए विजयपाल रावत को दूसरी बार अध्यक्ष चुना। जबकि भागवत प्रसाद भट्ट उपाध्यक्ष, जमुना बडोनी कोषाध्यक्ष, हुकम सिंह रावत, दर्शन सिंह रमोला, कथक सिंह, बोलम सिंह, सावन लाल, विजय सिंह प्रतिमा देवी, संगीता देवी,ममता देवी, पुष्पा देवी, सलीम, अलका आदि को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *