12 से 22 दिसम्बर तक चलेगा जनपद में टीकाकरण अभियान

Spread the love

रुद्रप्रयाग। जनपद में 12 से 22 दिसम्बर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह चलाया जाएगा। इसे एक अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा ताकि इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। टीकाकरण की तैयारियों के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को टीकाकरण सप्ताह को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से प्रार्थना सभा के दौरान टीकाकरण सप्ताह के प्रति जागरूकता गतिविधि का आयोजन करने, बाल विकास विभाग से टीकाकरण सप्ताह में टीकाकरण सत्रों की तिथि की जानकारी घर-घर देने व लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण दिवस पर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज विभाग को भी जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया दिसंबर, जनवरी व फरवरी माह में विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। 12 से 22 दिसम्बर तक टीकाकरण सप्ताह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र सतेराखाल, आंगनबाड़ी केंद्र कोटगी व प्राथमिक विद्यालय गोर्ती, 13 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र बजीरा व पंचायत भवन सारी, 16 दिसंबर को प्राथमिक केंद्र धनकुराली, 19 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय डोभासाड, 20 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय कोट बांगर, 22 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय धारकुड़ी आदि स्थानों पर विशेष टीकाकण सत्र आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ विमल गुसाईं, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग शैली प्रजापति, डा0 हेमा असवाल,ड. गोपाल सजवाण, ड़ राजीव चौधरी, हिमांशु नौडियाल, दिंगंबर भंडारी, यशवंत सिंह, उमेश जगवाण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *