तल्लीताल में वैक्सीनेशन सेंटर खुला
नैनीताल। भीमताल में भी वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हो गया है। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया ने तल्लीताल पंत पार्क में वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया। जिसके बाद लोगों को टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सेंटर में सफाई व पानी समेत अन्य व्यवस्थायें की गयी हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एनसी तिवारी ने बताया कि 45 से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों द्वारा विभाग से दिये गये प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर उनका 18 से 44 साल तक कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। चेयरमैन चनौतिया ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुये टीकाकरण अवश्य करने की अपील की है। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से मल्लीताल व नौकुचियाताल में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। यहां डॉ. दीपक सीपाल, विधायक प्रतिनिधि पंकज उप्रेती, सभासद भुवन पड़ियार आदि मौजद रहे।