वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैडेट अंजलि ने जीता तृतीय पुरस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। 31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी निदेशालय की ओर से आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब ऑनलाइन कैंप के अंतिम दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया। जिसमें कोटद्वार महाविद्यालय की अंजलि नेगी को तृतीय पुरस्कार मिला। अंजलि नेगी ने 400 रुपए का कैश पुरस्कार जीता।
डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत
क्लब ऑनलाइन कैंप का शनिवार को विधिवत समपन्न हो गया है। कैंप में कोटद्वार महाविद्यालय के कैडेट मयंक, सौरभ, प्रवेश, अतुल, प्रियंका, काजल, मीनाक्षी,
अंजलि, शिवांशु, अभिषेक, अमित, रोहित, शिवानी एवं अंजलि ने प्रतिभाग किया। कैंप में महाविद्यालय कोटद्वार के कैडेट्स ने उत्तराखंड राज्य के संस्कृति, इतिहास
परंपरा और रीति-रिवाज पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति, उत्तराखंड राज्य के विशेष संदर्भ में देखो अपना देश, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति दी। प्राचार्य प्रो. जानकी
पंवार ने कहा कि महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल और सभी कैडेट्स ने मिल कर बहुत कम संसाधनों में इस कैंप में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया।
एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने प्राचार्या का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्या ने उन्हें हर पल प्रोत्साहित किया और कोविड महामारी जैसी विषम
परिस्थिति में हमेशा साथ दिया। कैंप का शुभारंभ कैप्टन राकेश भुटियानी ने एडीजी मेजर जनरल सुधीर बहल के संदेश के द्वारा किया। कमांडेंट सीओ कर्नल यूएस
त्रिवेदी एवं एडम ऑफिसर कर्नल प्रदीप भट्ट के निर्देशन में कैंप का संचालन कैप्टन राकेश भुटियानी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। कैंप में मेजर
विनीता कुल, कैप्टन डॉ. सत्येंद्र कुमार ऋषिकेश महाविद्यालय भी मौजूद रहे।