वैश्य अग्रवाल समाज ने किया शौचालय निर्माण का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वैश्य अग्रवाल समाज ने नजीबाबाद चौराहे के समीप राजकीय इंटर कालेज की भूमि पर हो रहे शौचालय निर्माण का विरोध किया है। कहा कि चौराहे के समीप महाराज अग्रसेन की प्रतिमा भी है। ऐसे में शौचालय का निर्माण करवाना पूरी तरह गलत है। इस मौके पर डीएम और सीईओ पौड़ी से इंटर कॉलेज की भूमि पर शौचालय न बनाने के आदेश जारी करने की मांग की गई।
नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जहां पर शौचालय बन रहा है, उसके नजदीक गोखले मार्ग, बिजली घर रोड और रोडवेज बस अड्डे में पहले ही सुलभ शौचालय मौजूद है। इस मौके पर उक्त स्थान पर शौचालय के स्थान पर पार्किंग का निर्माण कराने की मांग की। कहा कि पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी से जीआईसी कोटद्वार की भूमि पर शौचालय न बनाने के आदेश जारी करने की मांग की गई। साथ ही आदेश जारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में राकेश अग्रवाल को अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन का प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर खुशी व्यक्त कर उन्हें बधाई दी गई। बैठक में सुशील गुप्ता, संजय मित्तल, विनोद अग्रवाल, महेंद्र कुमार अग्रवाल, गोविंद राम गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, श्याम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि ने विचार रखे।