कोटद्वार-पौड़ी

ईवीएम मशीनों का हुआ रैंडमाइजेशन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए एनआईसी कक्ष में ईएमस साफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि व राजनैतिक दलों से चुनाव को लेकर बनाए गए सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्याशी नामांकन, शिकायत, चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधित सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकतें हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के प्रस्तावक उसी विधानसभा से होने चाहिए जिस विधानसभा से प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा हो। कहा कि नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ दो ही लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे तथा दो गाड़ियो की परमिट दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पूर्ण रूप से कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें, जिससे कोविड का खतरा न बना रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. जोगदंडे ने ईवीएम मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन के दौरान राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को साफ्टवेयर के माध्यम से अवगत कराया गया। इस अवसर पर भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी, आम आदमी पार्टी, बसपा सहित अन्य राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान संबंधित राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को रैंडमाइजेशन गतिविधि की सूची भी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन नियमों की जानकारी देते हुये कहा कि प्रत्याशियों द्वारा समाचार पत्रों या प्रिंटिग प्रेस में जो भी छपवाई करानी होगी वह उसकी परमिट एमसीएमसी कमेठी से लेना आवश्यक है। साथ ही उन्होेने कहा कि पार्टी या प्रत्याशी द्वारा चुनाव में जो भी खर्चा किया जाएगा उसका खर्चा भी प्रत्याशी के नाम पर जोड़ा जाएगा। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी, ईवीएम नोडल अधिकारी धन सिंह कोठियाल, सहायक नोडल नवीन लाल वर्मा, सुविधा पोर्टल नोडल अधिकारी एसके वर्मा, राजनैतिक पार्टी से दिगम्बर सिंह, राजेंद्र सिंह राणा, अद्धैत बहुगुणा, ओपी जुगराण, महंगी राम, त्रिलोक रावत, मनोहर लाल पहाड़ी पूनम टम्टा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!