स्वाणी फुलारी प्रतियोगिता में वैष्णवी ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : फूलदेई संचालन समिति श्रीनगर के तत्वावधान में आयोजित बाल पर्व फूलदेई, फूल संग्राद महोत्सव गायन और युगल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीकोट नरेश नौटियाल की माता स्व. चेतन नौटियाल की स्मृति में आयोजित गायन प्रतियोगिता में कॉन्वेंट स्कूल ने प्रथम, शेम्फोर्ड पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, रेनबो पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रोटरी क्लब के प्रदीप मल्ल की माता स्व. राजेंद्री राजकुमारी मल्ल की स्मृति में हुई युगल नृत्य प्रतियोगिता में कॉवेन्ट स्कूल प्रथम, चिल्ड्रन अकादमी ने द्वितीय और शेम्फोर्ड स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि शिक्षक महेश गिरी ने अपनी माता स्व. भागीरथ देवी की स्मृति में कराई स्वाणी फुलारी प्रतियोगिता में मार्शल पब्लिक स्कूल की वैष्णवी ने प्रथम, भगवती मेमोरियल की आराध्या ने द्वितीय, आनंदा इंटरनेशन स्कूल की अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, भानेश असवाल ने द्वितीय और अजय सेमवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। सतीश बलूनी द्वारा अपने भाई स्व. लोकेश बलूनी की स्मृति में कराई गयी फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विनीत पोस्ती प्रथम रहे। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति मोहन काला ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने से बच्चों को मंच प्रदान होगा और अपनी संस्कृति को बढ़ाने में योगदान मिलेगा। कार्यक्रम में सुधीर डंगवाल, प्रिया ठक्कर, श्रुति रतूड़ी और ऋषि कुमार उपस्थित निर्णायक की भूमिका में रहे। मंच का संचालन सरिता उनियाल, मुकेश काला और सीमा भंडारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर राजेंद्र बिष्ट, गिरीश पैन्यूली, जितेंद्र रावत, वासुदेव कंडारी, आयोजक फूलदेई संचालन समिति के अध्यक्ष अनूप बहुगुणा, वीरेंद्र रतूड़ी, दुर्गेश भट्ट, दिनेश असवाल, महेश गिरी, प्रदीप अंतवाल, सतीश बलूनी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)