हल्द्वानी। वाल्मीकि पार्क में चल रहे भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज का सत्याग्रह आंदोलन के 25वें दिन आंदोलनकारियों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हुई। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। भावधास ने मुख्यमंत्री को मांगें पूरी करने के लिए 6 माह का समय दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के आश्वासन पर विश्वास करते हुए वाल्मीकि समाज ने अपना धरना 6 माह के लिए स्थगित कर दिया है। इस दौरान रिक्शा चलाने वाले गरीब मजदूर से साधा पानी पीकर सत्याग्रह धरना स्थगित किया गया। और सोमवीर वाल्मीकि पुत्र स्वघ् नंदू लाल, राजवीर पुत्र छोटे लाल को सम्मानित किया। और महिला विंग नगर अध्यक्ष हिना, नगर सचिव रीता वाल्मीकि, उपसचिव आरती, महानगर अध्यक्ष हर गोविंद, नगर सचिव अर्जुन कुमार, अजय सक्सेना, राकेश लाला, मनोज कुमार पुत्र रमेश को नगर महामंत्री बनाया गया।