वन कर्मियों को एक टाल से साल के अवैध छह गिल्टे बरामद
चम्पावत। टनकपुर में लकड़ी तस्करी चरम पर है। खटीमा वन रेंज में गश्त के दौरान वन कर्मियों को एक टाल से साल के अवैध छह गिल्टे बरामद हुए हैं। वन विभाग ने अवैध लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। पकड़ी गई अवैध लकड़ी के टाल मालिकों पर जुर्माने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को खटीमा वन रेंज के अधिकारी और कर्मी गश्त पर थे। इस दौरान सालमनी के जंगल के निकट एक टाल पर साल के छह गिल्टे पर वन विभाग की नजर गई। पूछताछ की तो दिनेश गड़कोटी के टाल से साल के चार गिल्टे और हसीब के टाल से दो गिल्टे बरामद हुए। वन विभाग ने पकड़ी गई अवैध लकड़ी की कीमत एक लाख से अधिक आंकी है। टीम में अशोक कुमार, महिम गिरि, जागेश वर्मा, प्रवेश राणा, कमालुद्दीन, रामप्रसाद भदूला, धन सिंह अधिकारी आदि शामिल रहे।