बिग ब्रेकिंग

वन मंत्री ने किया टाइगर सफारी सेंटर का शिलान्यास, बोले कोटद्वार को मिलेगी नई पहचान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने की तैयारी में है। कोटद्वार क्षेत्र से सटे कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के बफर जोन में पड़ने वाली कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन की पाखरौ रेंज में शुक्रवार को प्रदेश की पहली टाइगर सफारी सेंटर का शिलान्यास प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि टाइगर सफारी सेंटर शुरू होने से कोटद्वार को जहां एक नई पहचान मिलेगी, वहीं हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री बीते वर्ष मैन वर्सेस वाइल्ड के मेजबान बेयर ग्रिल्स के साथ सीटीआर पहुंचे थे। तब उन्होंने पार्क क्षेत्र में टाइगर सफारी बनाने का विचार भी रखा था, इसके बाद कार्बेट पार्क के प्रशासन ने इस दिशा में कवायद शुरू की और कालागढ़ टाइगर रिजर्व की पाखरौ रेंज में टाइगर सफारी के लिए 106.16 हैक्टेयर भूमि का चयन किया था। शुक्रवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री टाइगर सफारी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि टाइगर रिजर्व के अंतर्गत स्थापित होने वाली टाइगर सफारी हिंदुस्तान की पहली सफारी होगी। ये कोटद्वार वासियों के लिए ऐतिहासिक पल है और सफारी शुरू होने के बाद देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का यहां तांता लग जायेगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों को भरपूर रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना के लिए पर्याप्त सहयोग मिल रहा है और धन की भी कोई कमी नहीं है। वन मंत्री ने कहा कि कोटद्वार के लोगों से उन्हें बेहद लगाव है, इसलिए नगर के विकास को धरातल पर उतारने के लिए वे संकल्पबद्ध हैं, लेकिन कोरोना के चलते कई विकास कार्यों को गति नहीं मिल पाई, अब विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर धरातल पर उतारा जाएगा। इस मौके पर वन्य जीव प्रतिपालक जेएस सुहाग, उप वन संरक्षक अखिलेश तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, सुमन कोटनाला, चन्द्रमोहन जसोला, सौरभ नौडियाल, रश्मि राणा, एसडीओ एलआर नाथ, रेंजर मथुरा सिंह मेवाड़ी, नेहा चौधरी, तहसीलदार विकास अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!