वन टाइम आर्थिक सहयोग मिलेगा
रुद्रप्रयाग। कोविड-19 महामारी के चलते पर्यटन उद्योग पर पड़े गंभीर संकट को देखते हुए इस क्षेत्र में कार्य करने वालों को वन टाइम आर्थिक सहयोग मिलेगा। जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में पंजीकृत किसी भी तरह का व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को वन टाइम आर्थिक सहयोग देगी। ऐसे व्यवसायियों को अपने दस्तावेज 31 अगस्त तक पर्यटन विभाग कार्यालय में जमा करने होंगे। ताकि उन्हें यह सुविधा दी जा सके। उन्होंने बताया कि पर्यटन एवं राज्य सरकार के किसी अन्य विभाग से अपने व्यवसाय के संचालन के लिए राजकीय संस्थाओं के तहत पंजीकृत कर्मियों व पर्यटन उद्योग में पंजीकृत सभी होटल व्यवसाय व उनके कार्मिक, होम स्टे में कार्यरत कर्मी, फोटोग्राफर, परिवहन विभाग में पंजीकृत बस, टैक्सी, मैक्सी कैब एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत व सूचीबद्ध कलाकारों को प्रति कर्मी को एक हजार रुपए की दर से वन टाइम आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सहायता डीबीटी के माध्यम से बांटी जाएगी। लाभ लेने वालों को नाम, पता, बैंक खाता, आईएफएससी कोड व बैंक का नाम 31अगस्त तक जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा।