वन विभाग के अधिकारियों ने सुनी सुंदरपुर रैक्वाल गांव की समस्याएं
हल्द्वानी। वन विभाग के अफसर सोमवार को गौलापार के सुंदरपुर रैक्वाल गांव पहुंचे। जहांं पिछले एक महीने से वन्यजीवों ने आतंक मचा रखा है। बैठक में ग्रामीणों ने साफ कहा कि उन्हें वन्यजीवों से निजात चाहिये। फसल बर्बाद करने के बाद हमलावर तक हो चुके हैं। सुंदरपुर में हाथियों की दस्तक मक्का, धान और गन्ने की फसल पर भारी पड़ रही है। वहीं, फसल की रखवाली को लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है। बैठक में पहुँचे एसडीओ डीएस मर्तोलिया से लोगों ने कहा कि इलाका जंगल से सटा होने की वजह से हाथी दीवार और फेंसिंग की जरूरत है। मगर वन विभाग उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल ने कहा कि पहले गांव में गुलदार का आतंक था। उसकी आवाजाही बंद हुई तो हाथी नुकसान करने लगे। वहीं, एसडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा। बैठक में प्रताप सिंह, नीरज रैक्वाल, राधा नेगी, अमित रैक्वाल आदि मौजूद रहे।