Uncategorized

वनाग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम को किया मॉक अभ्यास

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। जंगलों में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वृहस्पतिवार को तहसील घाट में मॉक अभ्यास किया गया। नायब तहसीलदार राकेश देवली की देखरेख में संचालित यह मॉक अभ्यास पूरी तरह सफल रहा। मॉक अभ्यास में तैयारियों को परखने के लिए तहसील घाट अन्तर्गत संगोला के पास जंगल में आग लगने की सूचना प्रसारित की गई। तहसील स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के रिस्पोंसिबल ऑफिसर नायब तहसीलदार ने आईआरएस से जुड़े सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए। जिसके 15 मिनट बाद ही एक टीम को आवश्यक उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुॅचते ही टीम आग बुझाने में जुटी और कडी मेहनत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। दो कार्मिकों को आग की लपटों से झुलसना दिखाया गया। जिन्हें एबुलेंस से सीएचसी घाट पहुॅचा कर चिकित्सकों द्वारा उपचार करना दिखाया गया। मॉक ड्रिल में आरआई पुरुषोत्तम गुसाई, आरएसआई मोहन सिंह बिष्ट, एसआई पुलिस, फॉरेस्ट से रेंजर परमार, डिप्टी रेंजर बीएस राणा, वन दरोगा, वन बीट अधिकारी के अलावा चिकित्सकों की टीम शमिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!