वनाग्नि को लेकर हुई गोष्ठी आयोजित
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली मुख्यालय की ग्राम पंचायत कपणियां में पंडित गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी, कटारमल व श्रीनगर के सौजन्य से वनाग्नि को बचाने के लिए एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को दावानल को रोकने के तौर तरीकों के बारे में जानकारियां दी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान महावीर पंवार व क्षेपंस राजेश्वरी नेगी ने संयुक्त रूप से की है। गोष्ठी में संस्थान के वैज्ञानिक डॉ गिरीश नेगी ने दावानल से जनसामान्य को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में बताते हुए आमजनमानस को इसे रोकने के लिए सहयोग करने को कहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के भूगोल विभाग के एचओडी प्रो.महावीर नेगी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वनाग्नि से हुए नुकसान के आंकलन को सरकार को उपलब्ध कराया जाना बताया है। उन्होंने लोगों से दवानल से होने वाली हानि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। कार्यक्रम में डा.राकेश भट्ट,पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक डॉ अशोक साहनी,शोधार्थी डॉ प्रदीप नेगी,बर्गली,सौरभ,सोनिया सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए हैं।