वनाग्नि रोकने को अभी से ठोस कार्ययोजना बनाए: डीएम

Spread the love

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने वन विभाग को निर्देश दिए कि वह वनाग्नि रोकने के लिए अभी से ठोस कार्ययोजना बनाए। वनों को आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर करें। कठोर से कठोर सजा दें। ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक कर लोगों को जागरूक करें। सरपंच संगठन के साथ बैठक कर कार्ययोजना सांझा करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय वन अग्नि प्रबंधन समिति के बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी से 15 जून तक का समय अतिसंवेदनशील है, इस दौरान वनों में अत्यधिक आग लगने की घटना घटित होती है। इसके लिए उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ तहसील स्तर पर ग्राम प्रधानों एवं वन पंचायतों के सरपंचों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें इस बारे में जागरूक कराएं। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एवं एनएच अपनी सड़कों को साफ कराएं, ताकि कोई राहगीर चलता व्यक्ति सड़क पर माचिस की तिल्ली फेंकने पर वनों में आग न लग पाए। वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग को जो भी उपकरण एवं सामग्री की आवश्यकता है उसके लिए प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध करा दें, ताकि उन्हें तत्काल आपदा प्रबन्धन के माध्यम से उपकरण एवं सामग्री हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। जिन वन पंचायतों में आग ही न लगी है या आग लगने पर बेहतर कार्य किया गया है ऐसे वन पंचायतों के सरपंचों एवं ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *