वन मंत्री ने किया क्षत्रिय शक्ति का अंग पुस्तक का विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर में बद्री विशाल सामाजिक संस्था उमरावपुर झंडीचौड़ के तत्वाधान में संस्था के संरक्षक मोहन सिंह रावत द्वारा रचित पुस्तक क्षत्रिय शक्ति का अंग का वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कोलिय वंश के इतिहास के अंशों पर प्रकाश डाला।
झंडीचौड़ में आयोजित विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण में कोली राजपूतों के क्षत्रिय होने के साक्ष्य भी देखने को मिलेंगे। पुस्तक के रचयिता मोहन सिंह रावत ने बताया कि पुस्तक के माध्यम से समाज का ध्यान कोलिय क्षत्रिय वंश की ओर आकर्षित करने का प्रयास करना है। पुस्तक में उन्होंने कोलिय के प्राचीनतम क्षत्रिय होने के अनेक प्रमाण प्रस्तुत किए हैं। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि जगमोहन सिंह नेगी, डा. एनके ढौंडियाल, साहित्यकार योगेश पांथरी, हिमांचल केसरी जितेंद्र चौहान, सीपी नैथानी, शशिभूषण अमोली, उमेश रावत, मंजू रावत, जगत सिंह सौंद, धमेंद्र अग्रवाल, प्रेमलाल धूलिया, सुभाष नौटियाल, रजनी अग्रवाल, राजेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।