वनों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लॉक के बाड़ेछिना में शुक्रवार को वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई गोष्ठी में वनों को आग से बचाने के संबंध में ग्रामीणों और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों को विस्तृत जानकारी दी गई। गोष्ठी में वन बीट अधिकारी बाड़ेछिना हरेंद्र सतवाल ने ग्रामीणों को वनों में लगने वाली आग से बचाने को जागरूक किया। कहा वनों में आग लगने से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। वनों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए तत्काल वन प्रभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में सूचना देनी चाहिए। ताकि जीव जंतुओं को बचाया जा सके। साथ ही ग्रामीणों और वन पंचायत सरपंच से वनों में अग्नि रोकथाम के लिए वन विभाग के कर्मियों को मदद करने की बात कही गई। इस मौके पर वन पंचायत संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा दत्त पांडे, बिशन राम, बालम सिंह, सुंदर सिंह, लछी राम, वन दरोगा मदन मोहन पांडे, रघुवर सिंह बिष्ट, भुवन चंद्र भट्ट, लाल सिंह, मनोज, मुकुश, पुरन सिंह भंडारी, बसंत बल्ल्भ, नाथू सिंह आदि मौजूद रहे।