वाराणसी स्टेशन रेल मंत्री राजभाषा पुरस्कार के लिए चयनित
जयन्त प्रतिनिधि।
नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आदर्श स्टेशन के रूप में रेल मंत्री राजभाषा शील्ड एवं 14 हजार रूपए नकद पुरस्कार के लिए चुना गया है जो कि उत्तर रेलवे के लिए बड़े गर्व कि बात है। महाप्रबंधक ने सभी रेल कर्मियों को हिंदी के सरल शब्दों का प्रयोग करने के लिए कहा।
उत्तर रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक महाप्रबंधक आशुतोष गंगल की अध्यक्षता में बुधवार को कॉन्फ्रेंस हॉल, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक में उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों एवं मुख्य कारखाना प्रबंधकों ने सहभागिता की। इस मौके पर महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय हिंदी निबंध, वाकू और टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे पर संसदीय राजभाषा समिति के सात निरीक्षण प्रस्तावित हैं। किसी भी समय किसी भी कार्यालय का निरीक्षण किया जा सकता है, इसलिए सभी मंडल एवं कारखाने इसके लिए अपनी तैयारी रखें।