जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली के लिए पौड़ी जिले से 1200 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने पार्टी के पौड़ी जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत के हवाले से कहा है कि सोमवार को प्रात: 11 बजे केंद्रीय रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह विशाल वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों व कोविड-19 के रोकथाम, बचाव को
लेकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि लोग फेसबुक, टवीटर आदि साइट के माध्यम से इस रैली से जुड़ सकेंगे। प्रदेश पार्टी कार्यालय से वर्चुअल रैली के लिए
पौड़ी जिले से 500 लोगों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन प्रधानमंत्री की लोकप्रियता व लोगों के उत्साह को देखते हुए पौड़ी जिले से 1200 लोगों ने
रजिस्ट्रेशन कराया है।