तहसील वापसी को लेकर अल्मोड़ा में विभिन्न संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली

Spread the love

अल्मोड़ा। तहसील कार्यालय वापसी को लेकर फिर एक बार नगर व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को नाराज व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नगर के गांधी पार्क में जनसभा आयोजित कर मुख्य बाजार में जन आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर तहसील को पुनरू मल्ला महल से संचालित करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। नगर के मालरोड स्थित गांधी पार्क में आयोजित जनसभा में तहसील वापसी को लेकर तमाम संगठनों ने नगर व्यापार मंडल को समर्थन दिया। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि नगर के मध्य में स्थित कलक्ट्रेट को शहर से करीब सात किमी शिफ्ट करने के बाद लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कलक्ट्रेट शहर से काफी दूर होने के कारण वहां आने जाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनरों, दिव्यांगों समेत आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर की बाजार में भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। कहा कि लंबे समय से व्यापारी वर्ग तहसील वापसी को लेकर आंदोलनरत है। बीते दिनों अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिससे व्यापारियों और शहर की आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। कहा कि जब तक तहसील वापसी नहीं हो जाती है, चरणबद्घ आंदोलन जारी रहेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *