भाजयुमो की बैठक में हुई विभिन्न कार्यो पर चर्चा
रुद्रप्रयाग)। मण्डल सशक्तिकरण अभियान को लेकर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा अगस्त्यमुनि ग्रामीण मंडल की बैठक भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी व भाजयुमो मंडल प्रवासी राजीव भट्ट की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संगठन के विभिन्न कार्यो पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। राजीव भट्ट ने युवा मोर्चा मण्डल की टीम के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रम की योजना तैयार की साथ ही सभी पदाधिकारियों को सरल ऐप, नमो एप डाउनलोड कर कार्यक्रम को अपलोड करने का कार्य भी पूर्ण कराया। सभी को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के विषय में जानकारी दी गई। सभी शक्तिकेंद्रों में युवा प्रमुखों की नियुक्ति की गई। इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष योगेश सेमवाल, मंडल उपाध्यक्ष राहुल कुमार, मुकेश बिष्ट, भगवती सेमवाल, शिवानन्द नौटियाल सहित मण्डल की समस्त युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।