जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन की वर्तमान कार्यकारिणी 31 मार्च 2021 तक कार्य करेगी। इस मौके पर संगठन की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती माया पाठक के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि स्व. माया पाठक संगठन की सक्रिय सदस्य थी।
शुक्रवार को व्यापार मंडल सभागार में जयेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एवं वरिष्ठ नागरिकों की आयु जनित समस्याओं को देखते हुए सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी आगामी 31 मार्च 2021 तक यथावत रहेगी। स्थितियां सुधरने पर तदनुसार निर्णय लिया जायेगा। बैठक का संचालन महासचिव रामकुमार अग्रवाल ने किया। बैठक में लेफ्टिनेट कैप्टन बीबी ध्यानी, विनोद कुकरेती सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, श्रीमती सीता गुप्ता, मेजर महावीर्र ंसह नेगी, एमएम उपाध्याय, राजेन्द्र्र ंसह बिष्ट, प्रदीप अग्रवाल, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, श्रीमती गोदाम्बरी नेगी, श्रीकृष्ण सिंघानियां आदि उपस्थित रहे।