वरिष्ठ प्रवक्ताओं की प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कोटद्वार में मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि जल्द से जल्द वरिष्ठ प्रवक्ताओं की प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति की जानी चाहिए। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
वार्ता के दौरान संघ के जिलामंत्री मनेमोहर्न ंसह चौहान ने कहा कि जनपद के अधिकांश विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन है, वरिष्ठ प्रवक्ता अपने विषय से सम्बन्धित शिक्षण के साथ प्रभारी प्रधानाचार्य के दायित्वों सहित दो-दो कार्यों का निर्वहन कर रहे है। लेकिन उनके पास वित्तीय आहरण-वितरण का अधिकार न होने से कई किलोमीटर दूर स्थाई प्रधानाचार्यों के चक्कर लगाने पड़ते है। ऐसे में शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। क्योंकि शासन के आदेशों के क्रम में वित्तीय अधिकार केवल स्थाई प्रधानाचार्यों को दिये जाने के आदेश है। वर्तमान में कई वर्षों से प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति न होने से मात्र एक या दो प्रधानाचार्य प्रत्येक ब्लॉक में कार्यरत है। जिससे स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की जानी चाहिए। ताकि इस समस्या का समाधान हो सके। जिला मंत्री ने कहा कि प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति को लेकर शीर्ष स्तर पर पत्राचार कार्यवाही की जाय। साथ ही स्थाईकरण, चयन प्रोन्नत वेतनमान निस्तारण हेतु समित गठित कर आदेश निर्गत किये जाने हेतु शीर्ष अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाय। इस अवसर पर जिला मंत्री मनमोहन चौहान, राजेन्द्र भंडारी, मुकेश रावत, अव्वल सिंह, आशीष खरक्वाल, डब्बल सिंह रावत, जितेन्द्र बिष्ट, रतन सिंह, परितोष रावत, संजय रावत, रविन्द्र रावत, पंकज ध्यानी, रतर्न ंसह रावत, धीरेन्द्र रावत, महेश कुकरेती, विनोद पंत, कुलदीप नेगी, मनमोहन रौतेला, विजेन्द्र तोमर, अतुल कुकरेती आदि उपस्थित रहे।