बाजार तो खुला पर बिना मास्क लगाए दुकानदार बेच रहे सब्जी व सामान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरकार ने अब सप्ताह में बाजार को पांच दिन खोलने की छूट दे दी है। सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों की बीच दूरियां सिमट गई। कोरोना संक्रमण का खौफ अभी गया नहीं है। बावजूद जिस तरह से बाजारों में भीड़ रही, उससे तो ऐसा लगता है मानों लोग कोरोना को ही भूल गए है। ऐसे माहौल में कोरोना संक्रमण का दायरा अगर बढ़ता है तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। सब्जी, फल व्यापारी सहित अन्य व्यापारी कोविड-19 गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे है। बाजार में दुकानदार बिना मास्क लगाए ही सब्जी व अन्य सामान बेच रहे हैं। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। ऐसा ही नजारा शहर के पार्कों व सड़कों में भी देखने को मिल रहा है। पुलिस वाहन चालकों के तो चालान काट रही है, लेकिन सब्जी विक्रेताओं व पार्कों में टहलने आए लोगों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।
सरकार ने सोमवार से सप्ताह में दुकान 5 दिन खोलने के साथ ही समय भी बढ़ाया है, लेकिन साथ ही साथ कोविड के नियमों का पालन करने और मास्क पहनने के साथ ही साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत भी दी गई है। मगर लोग है कि मान ही नहीं रहें हैं। सोमवार सुबह निर्धारितत समय से दुकानें खुली। दुकान खुलने के बाद बाजारों में भीड बढ़ने लगी। नौ-दस बजते बजते-बजते बाजारों में कमोवेश आमदिनों की तरह ही भीड बढ़ गई। जहां शारीरिक दूरी का ना तो पालन होता नजर आया और नहीं सौ फीसदी मास्क पहने लोग ही नजर आए। सोमवार को बाजार के जो हालात रहे उससे लगता है कि लोग अभी भी कोरोना के प्रति सजग नहीं हो रहें हैं। जबतक कोरोना संक्रमण दर शून्य पर न पहुंच जाए तबतक लॉकडाउन के नियमों का पालन करना ही होगा और दो गज दूरी मास्क है जरूरी को अपनाना होगा। गोखले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर सब्जी व फल विक्रेता बिना मास्क व ग्लब्स पहने ही सब्जी व फल बेच रहे है। जबकि गलियों में खरीददार भी सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क आदि की अनदेखी कर खरीददारी में जुटे हैं। वहीं सब्जी व फलों के ठेलों पर खरीदार भी भीड़ लगाने के साथ ही संक्रमण से बेपरवाह होकर बिना मास्क के ही खरीदारी करते देखे जा सकते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र्र ंसह बिष्ट का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क पहनना बहुत जरूरी है, वहीं सब्जी और फल विक्रेताओं को भी मास्क व ग्लब्स अनिवार्य रूप से पहनने चाहिए। उन्होंने सब्जी व फल विक्रेताओं से मास्क पहनकर ही सब्जी एवं फल बेचने की अपील की है। कोतवाल ने कहा कि बिना मास्क सब्जी व फल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।