वाहन चोर गिरफ्तार, कबाड़ी फरार
13 दिसंबर को शहर में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई थी बाइक व स्कूटी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। 13 दिसंबर को शहर के अलग-अलग स्थानों से बाइक व स्कूटी चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने वाहनों के अलग-अलग पाट्स बिजनौर की एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किए है। मामले में चोरी के वाहन खरीदने वाला कबाड़ी अब भी फरार चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को पटेल मार्ग से प्रीतक गर्ग की बाइक व जयानंद भारती मार्ग से प्रीति अग्रवाल की स्कूटी चोरी हो गई थी। मामले में दोनों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने दो व्यक्ति वाहनों की चोरी करते हुए नजर आए। बताया कि 14 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपित उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर किरतपुर अहमद खेल निवासी जिसान व ग्राम बेल्डा, थाना सिवल लाईन रूड़की, जनपद हरिद्वार निवासी सलीम बिजनौर बाजार में घूम रहे हैं। बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली ले आई। आरोपियों ने बताया कि उन्होने चोरी के बाद स्कूटी व बाइक बिजनौर जिले के राशिद कबाड़ी को आठ हजार में बेच दी थी। वहीं, आरोपियों के पकड़ने जाने के बाद से राशिद फरार चल रहा है। पुलिस ने राशिद के कबाड खाने से स्कूटी व बाइक के अलग-अलग पाट्स बरामद किए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह, प्रभारी सीआईयू. मोहम्मद अकरम, उपनिरीक्षक मेहराजूदीन, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह- सीआईयू्र,मुख्य आरक्षी 27 ना0पु0 शुशील कुमार- सीआईयू, आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्र पाल, आरक्षी 276 ना0पु0 कुलदीप, आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत- सीआईयू, आरक्षी 335 ना0पु0 चेतन सिंह, आरक्षी 454 ना0पु0 विमल,आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश- सीआईयू मौजूद रहे।