4 जून को जीआईसी रूट पर नहीं चलेंगे वाहन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आगामी 4 जून को लोकसभा चुनावों की मतगणना को लेकर प्रशासन ने मतगणना स्थल के रूट तक किए हैं। इस संबंध में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। जीआईसी मार्ग पर मतगणना के दिन कोई भी वाहन नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश को भी बंद किया गया है। मतगणना स्थल जीआईसी पौड़ी के गेट 1 और 2 की 100 मीटर की परिधि में केवल पैदल आवगमन ही हो सकेगा। बैरियरों से केवल पास वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश मिल सकेगा। इस संबंध में एसएसपी पौड़ी को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।