पूर्णागिरि सड़क में चार घंटे बंद रही वाहनों की आवाजाही

Spread the love

 

चम्पावत। पूर्णागिरि सड़क में चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। हनुमान चट्टी में मलबा आने से सड़क बंद हो गई। इससे श्रद्घालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। रविवार सुबह करीब आठ बजे हनुमान चट्टी के पास पूर्णागिरि की पहाड़ी से मलबा सड़क पर गिर गया। इससे यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। सड़क बंद होने से पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्घालुओं और स्थानीय ग्रामीणों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। करीब चार घंटे बाद सुबह पौने बारह बजे हनुमान चट्टी के पास से मलबा हटाया गया। ठूलीगाड़ चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता ने बताया कि सड़क में मलबा आने से वाहनों को ठुलीगाड़ के पास ही रोक दिया गया था। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्षमण सामंत ने बताया कि पूर्णागिरि मार्ग में वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है। लेकिन पहाड़ी से रुक-रुक कर मलबा आ रहा है। जिसे हटाने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात की गई है।
किरोड़ा नाले ने रोकी ग्रामीणों की राह
टनकपुर। पहाड़ों में हुई बारिश से किरोड़ा नाला उफान पर रहा। दोपहर एक बजे किरोड़ा नाले में बरसाती पानी आ गया। इससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। बूम चौकी प्रभारी दिलवर सिंह भंडारी ने बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश से किरोड़ा नाला उफान में रहा। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से किरोड़ा नाले के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *