उत्तराखंड

गुरमत प्रतियोगिता में देवेंद्र सिंह बाबा रहे विजेता

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। मीरी पीरी खालसा एकेडमी रतनपुराध्नवाबगंज की प्रबंधक कमेटी ने तीसरी बार ग्रंथी सिंघ, कथा वाचक, कविश्री जत्था, ढाढ़ी, रागी जत्था और प्रचारकों के लिए विचार गोष्ठी और गुरमत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देवेंद्र सिंह बाबा प्रथम स्थान पर रहे। 10 नंबर तक रहे विजेताओं को नकद धनराशि और शील्ड के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सर नवाबगंज के जत्थेदार वीर अनूप सिंह के दिशा निर्देशन में रखे गए गुरमत मुकाबले में लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। इस दौरान लिखित और मौखिक परीक्षा में प्रथम देवेंद्र सिंघ गदरपुर, द्वितीय आत्मा सिंह बिलासपुर, तृतीय हरविंदर सिंह रहे। इस दौरान वीर अनूप सिंह ने कहा, गुरुमत मुकाबले का उद्देश्य सिख धर्म की शिक्षाओं, इतिहास, सिद्घांतों तथा गुरुवाणी की जानकारी देना है। इस मौके पर एकेडमी की प्रधानाचार्य मनदीप कौर, उप प्रधानाचार्य हरमनजोत सिंह, सुखविंदर सिंह,उत्तराखंड सिख मिशन के हरजिंदर सिंह, करम सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, दलविंदर सिंह, गुरशरण सिंह कलसिया, जगविंदर सिंह गुरदासपुर, नरेंद्र सिंह, हरजीत सिंह रागी, पलविंदर सिंह, गुरपाल सिंह, जगदेव सिंह, जगदीश सिंह, जगजीत सिंह, मनजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!