एसएसबी के गुरिल्लों का सत्यापन जारी
चम्पावत। एसएसबी से प्रशिक्षित गुरिल्लों का न्यायालय के आदेश के बाद सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान गुरिल्लों ने सरकार से जल्द न्याय मिलने की आस जताई। एसएसबी गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन बगौली ने बताया कि चम्पावत जिले में 750 गुरिल्ले हैं। जिनमें से करीब 50 की मृत्यु हो चुकी है। ललित ने बताया कि वर्ष 2015 में एसएसबी संगठन की ओर से गुरिल्लों का सत्यापन किया गया था। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय से अंतिम रूप से पुलिस ने फिर से सत्यापन कराया जा रहा है। जिसमें 15 जनवरी तक केंद्र सरकार तक अंतिम रिपोर्ट पहुंचनी है। उन्होंने बताया कि जिले में चम्पावत कोतवाली, टनकपुर और लोहाघाट में गुरिल्लों का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 200 गुरिल्लों का सत्यापन हो चुका है।