चम्पावत के सीमांत तामली में पशु चिकित्सा शिविर लगाया
चम्पावत। लंपी वायरस को लेकर पशुपालन विभाग सर्तक हो गया है। इसी क्रम में पशुपालन की टीम ने तामली में शिविर लगाया। टीम ने पशुपालकों को निशुल्क दवाईयों को वितरण किया। विभाग संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए एक पखवाड़े तक सीमांत क्षेत्र में शिविरों का आयोजन करेगा। गुरुवार को पशुपालन विभाग की टीम ने सीमांत तामली में शिविर लगाया। ड़वैशाली ने 150 पशुओं का उपचार करने के साथ ही निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। ड़वैशाली ने पशुपालकों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने पशुओं को अनिवार्य रूप से लंपी वायरस का टीका लगाने को कहा। चम्पावत के तमाम गांवों में बीते कुछ दिनों से लंपी वायरस का प्रकोप फैल रहा है। सीमांत तामली और दुधपोखरा में लंपी वायरस की वजह से कई दुधारू पशुओं की मौत हो चुकी है। इससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। लंपी वायरस पर अंकुश लगाने के लिए पशुपालन विभाग ने प्रभावित गांवों में पशु चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया है।
शिविर लगाने हेतु टीम का गठन
चम्पावत। सीमांत तामली में लंपी बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए पशुपालन विभाग ने टीम का गठन किया है। सीवीओ ड़पीएस भंडारी ने बताया कि 13 अप्रैल को ड़वैशाली साह, 15 अप्रैल को ड़कोमल सिंह, 19 अप्रैल को ड़वैशाली साह, 21 अप्रैल को ड़कोमल सिंह के नेतृत्व में शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा 24 अप्रैल को ड़वैशाली साह और 27 अप्रैल को ड़कोमल सिंह के नेतृत्व में टीम तामली में शिविर लगाएगी।