नूंह की घटना पर भड़का विहिप, फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद ने रोष व्यक्त किया है। सदस्यों ने जिहादियों का पुतला दहन करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्य झंडाचौक चौराहे के समीप एकत्रित हुए। यहां उन्होंने जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विहिप के जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह रावत ने कहा कि हरियाणा के नूह में बजरंग दल की शोभायात्रा पर जिहादियों ने हमला कर दिया। प्री प्लानिंग के तहत हमला करने से बजरंग दल के कई सदस्यों की मौत हो गई। खुलेआम हथियार लहराए जा रहे थे। सदस्यों ने मंदिर व पहाड़ी की ओर भागकर अपनी जान बचाई। प्रशासन ने दंगे को लेकर अपनी सही रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। कहा कि देश में हिंदू समाज के लोगों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पुतला दहन करने वालों में विहिप जिला मंत्री सचिन नेगी, हर्ष भाटिया, मनोज शाह, आदर्श रावत, संजय थपलियाल आदि मौजूद रहे।