जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व हिंदू परिषद स्थापना के 60 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में परिषद की स्थानीय इकाई की ओर से 31 अगस्त को पदमपुर सुखरौ स्थित एक बारातघर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार मुख्य वक्ता और शंकरमठ आश्रम रुड़की के पीठाधीश्वर दिनेशानंद भारती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी बुधवार को विहिप जिला सह मंत्री सचिन नेगी ने दी।