मद्य निषेध विभाग की स्थापना करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अंतर्राष्ट्रीय जमना लाल बजजा सम्मान से सम्मानित सर्वोदय सेवक स्वर्गीय मान सिंह रावत की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। गढ़वाल सर्वोदय मंडल की ओर से राजेश्वरी करूणा बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता में बैठक का आयोजन किया गया। सर्वोदय सेविका श्रीमती शशि प्रभा रावत ने कहा कि स्व. मान सिंह रावत ने गांधी का जीवन जिया, जीवन भर नशाबन्दी के लिए कार्य किया। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से उत्तराखंड में नशाबंदी लागू करने की मांग की। साथ ही मद्य निषेध विभाग की स्थापना करने की मांग की। इस मौके पर गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य, नेतत्र सिंह रावत, प्रकाश चन्द्र कोठारी, पूनम जैन, अंकित जैन, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू रावत, बीर सिंह, श्रीमती गीता रावत शाह, श्रद्धा नेगी, स्नेहदीप रावत, विनय रावत, दिव्यांशी, प्रीति रावत, सुरेश आदि मौजूद थे।