विस उपाध्यक्ष चौहान ने ऑक्सीमीटर प्रदान किए
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष विधायक अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान विधान सभा क्षेत्र में ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इसके तहत मंगलवार को हवालबाग ब्लाक मुख्यालय में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए गए । इस मौके पर चौहान ने कहा कि ऑक्सीमीटर संक्रमित व्यक्तियों के लिए मददगार साबित होंगे। पूरे क्षेत्र में कुल 643 ऑक्सीमीटर वितरित किए जाएंगे। चौहान ने इस मौके पर बस गांव में कोविड सैंपल के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी हवलवाग डॉ. रंजन तिवारी को टीम भेजने के निर्देश दिए। कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण में जांच होने पर सही इलाज के बाद व्यक्ति जल्दी ठीक हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस में लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। इस मौके पर बीडीओ हवालबाग पंकज कांडपाल ने भी आशाओं से अधिक सक्रियता से दायित्व निभाने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, महामंत्री मदन बिष्ट, राहुल बिष्ट,रवि नेगी, चंदन रावत, मोहन चौहान, प्रेमा, तुलसी, मुकेश पंत उमेश जोशी आदि मौजूद रहे। चौहान ने ग्राम पंचायत धारी, नौगांव (चाण), खूंट- धामस, मटेला अघार, रोन डाल डोबा, रैगल, सिद्धपुर और देवली में भी आशा कार्यकर्ताओं को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए। बसगांव की आशा कविता कांडपाल ने गांव में कोविड जांच कराने की मांग की इस पर चौहान ने निर्देश दिए।