विधायक पौड़ी और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष में हुई तीखी नोक-झोंक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला अस्पताल पौड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक पौड़ी व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जैसे ही सवाल करने शुरु किए। जिस पर विधायक ने उन्हें कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए कमियां दूर करने में असफल रहने की नसीहत देते हुए अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने की बात कही। कहा कि राजनीतिक द्वेष भावना से बेवजह इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं।
बुधवार को जिला अस्पताल पौड़ी में न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमागी बीमारी से बचाव के लिए पीसीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी ने डीएम व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल से अस्पताल में शुगर जांच बाहर से कराए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। दनोसी ने बताया कि जिला अस्पताल में लगातार अव्यवस्थाएं सामने आ रही है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले अस्पताल में टांके लगाने का धागा तक नहीं था, टिटनेस का टीका बाहर से मंगाया जा रहा था। पथरी के ऑपरेशन तक के मामले रेफर किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल की कमियों को दूर करने के बजाय विधायक पौड़ीे व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने का दावा कर रहे हैं। वहीं विधायक मुकेश कोली ने बताया कि सरकार लगातार जिला अस्पताल पौड़ी में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटी है। यहां जल्द ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी स्थापित होने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जनता आंदोलित थी। लेकिन आज व्यवस्थाएं सुचारु होने पर जनता को इसका लाभ मिल रहा है। विधायक कोली ने कहा कि कांग्रेस नेता बेवजह इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं।