कमेटी के नाम पर करोड़ों की धनराशि लेकर फरार होने का आरोप, थाने पहुंचे पीड़ित
परिवारों ने कौड़िया निवासी एक व्यापारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों ने कौड़िया निवासी एक व्यापारी पर कमेटी के नाम पर उनकी जमापूंजी हड़पने का आरोप लगाया है। कहा कि व्यक्ति ने कमेटी के नाम पर उनके पैसें जमा किए थे। लेकिन, तीन दिन से व्यक्ति अपने घर व दुकान पर ताला लगाकर गायब हो गया है। परिवारों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की जांच कर उनकी धनराशि वापस दिलवाने की मांग की है।
शनिवार शाम बड़ी संख्या में कौड़िया व अन्य क्षेत्रों में लोग तहसील परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत करवाने के बाद कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी। बताया कि कौड़िया में एक व्यक्ति पिछले लंबे समय से कमेटी का कार्य कर रहा था। व्यक्ति का कौड़िया में मकान व दुकान भी है। व्यक्ति क्षेत्र में कपड़े की दुकान चलाता था। बताया कि कमेटी के लिए सैकड़ों परिवारों ने व्यक्ति के पास अपनी रकम जमा करवाई थी। सभी परिवारों का कुल डेढ़ करोड़ से अधिक पैसा व्यक्ति के पास जमा था। आरोप है कि 11 अप्रैल को उक्त व्यक्ति अपने घर व दुकान में ताला लगाकर कहीं चला गया है। यहीं नहीं व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है। क्षेत्र में यह भी चर्चा चल रही है कि व्यक्ति अपना मकान व दुकान बेचकर लोगों के पैसे लेकर फरार हो गया है। पीड़ितों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से व्यक्ति की तलाश कर उनकी रकम वापस दिलवाने की मांग की है। कहा कि परिवारों ने मेहनत-मजदूरी कर कमेटी के नाम पर व्यक्ति को धनराशि दी थी। ऐसे में व्यक्ति के गायब होने से उनके समक्ष कई आर्थिक परेशानी आ गई है। इस मौके पर सुनील कुमार, मनोज कुमार, माया देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, इंदु देवी, बबीता देवी आदि मौजूद रहे।