नई टिहरी। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्घ में भारत की विजय के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय सहित तहसील व विकासखण्ड कार्यालयों में 50वां विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का काम किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित बौराड़ी युद्घ स्मारक पर टिहरी विधायक डा़ धन सिंह नेगी व डीएम श्रीवास्तव ने 1971 के युद्घ में शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। जबकि युद्घ में शहीद जवानों के परिजनों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक डा धन सिंह नेगी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर डटे हमारें वीर सैनिकों की बदौलत ही देश का आम नागरिक स्वतंत्र रूप से विचरण कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते हमारे भी कुछ दायित्व है, जिनका निर्वहन हम सबको अनिवार्य रुप से करना चाहिए। कार्यक्रम में सेंट ऐन्थनी स्कूल, आल सेंट कन्वेंट स्कूल व जीजीआईसी बौराड़ी के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी। जिन्हें विधायक डा़ नेगी व डीएम इवा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुठ्ठा निवासी शहीद मेजर सुन्दर सिंह रावत के परिजनों को ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कोटी निवासी शहीद हवलदार रणजीत सिंह नेगी व 1962 के युद्व में शहीद सूरत सिंह रावत के परिजनों को शाल व स्मृति चिह्न भेंट किये गये। इस मौके पर डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस चंद, डीएस बागड़ी, ईओ पालिका राजेंद्र सजवाण आदि मौजूद रहे।