विदेश मंत्री जयशंकर ने मालदीव के सहयोग को सराहा, एक लाख टीकों की अतिरिक्त खुराक सौंपी
माले,एजेंसी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को माले में मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की। जयशंकर ने कोविड-19 के दौरान दोनों देशों के बीच निकट सहयोग को लेकर मालदीव की सराहना की। इस मौके पर जयशंकर ने मालदीव के लिए एक लाख कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक भी सौंपी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दोनों देश कोरोना महामारी के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी सहयोग जारी रखेंगे। भारतीय विदेश मंत्री ने मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद व स्वास्थ्य मंत्री अहमद नसीम को कोविड-19 के एक लाख टीकों की अतिरिक्त खुराक भी सौंपी।
भारत के द्वारा मदद मिलने पर मालदीव के विदेश मंत्री ने शुक्रिया आदा करते हुए कहा कि दोनों देशों के समकक्षों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में हमलोग कोरोना से निपटने के लिए भविष्य में उठाए जाने वाले कदम को लेकर चर्चा की।
बता दें, कोरोना वैक्सीन के मामले में अपने पड़ोसी देशों की लगातार मदद कर रहा है। पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों को टीकों की खुराक मुहैया कराई जा रही है।